!!.बुंदेलखंड में शिकायतों की भरमार छतरपुर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा नहीं किया जाता निराकरण: आरटीआई में जानकारी नहीं देने पर डहर्रा के प्राचार्य को नोटिस ₹15000 जमा करने का आदेश.!!


मुख्यमंत्री सचिवालय से अतिथि शिक्षक फर्जी नियुक्ति के मामले में छतरपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शर्मा को भेजा नोटिस

पंकज पाराशर छतरपुर

भोपाल l बुंदेलखंड में शिकायतों की भरमार है, छतरपुर जिले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा शिकायतों व आईटीआई का निराकरण नहीं किया जा रहा है l सूचना का अधिकार आरटीआई के तहत समय पर जानकारी पर उपलब्ध ना कराने पर डहर्रा प्राचार्य को नोटिस जारी किया गया है l साथ ही ₹15000 जमा करने के आदेश दिए हैं l जानकारी के अनुसार आवेदक सरोज पटेल ने वर्ष 2019-20 में अतिथि शिक्षक भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, शिकायत के  2 साल से लोक शिक्षण विभाग भोपाल में जांच लंबित है l आवेदक ने इस संबंध में 18 जुलाई 2019 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डहर्रा के प्राचार्य गणेश यादव से जानकारी चाही थी किंतु उन्होंने समय पर जानकारी नहीं दी l इसके बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शर्मा के यहां अपील की लेकिन उन्होंने भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई l इससे परेशान होकर द्वितीय अपील मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग भोपाल में की l मामला 14 माह वाद जानकारी अधूरी उपलब्ध कराई गई l राज्य सूचना आयोग ने प्राचार्य से जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं कराने का कारण पूछा तब इसका ठोस कारण नहीं बता पाए l आयोग ने इस प्राचार्य को गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्हें दोषी ठहराया l  सूचना आयुक्त द्वारा छतरपुर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शर्मा को भी दोषी माना l सर्विस बुक में एंट्री करने का आदेश संहित राशि वसूल कर शासकीय कोषालय में जमा करने के निर्देश दिए l मुख्यमंत्री सचिवालय से अतिथि शिक्षक फर्जी नियुक्ति के मामले में छतरपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शर्मा को भेजा नोटिस l छतरपुर शिक्षा विभाग में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 मजाक बनकर रह गया है, लोगों को समय पर जानकारी नहीं दी जाती है और शासकीय ऑफिसो एवं अफसरों के चक्कर काटते रहते हैं l

Post a Comment

0 Comments