वैक्सीनेशन को लेकर ग्यारसपुर तहसीलदार और महिलाओं में हुई तीखी नोकझोंक



राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
ग्यारसपुर //
नागरिक वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह के 5:00 बजे से टोकन के इंतजार में बैठे हुए थे वैक्सीनेशन के टोकन बांटने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कर रहे हैं धांधली सैकड़ों नागरिकों को नहीं मिल पाए वैक्सीनेशन के लिए टोकन मजदूर वर्ग के लोगों को नहीं मिल पा रहा है कोरोना का टीका

1 दिन पूर्व ही बांट दिए टोकन लोग टोकन के इंतजार में घंटों खड़े रहे स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप टोकन ना मिलने के कारण जब ग्रामीण अपनी शिकायत तहसीलदार सुनील शर्मा के पास लेकर पहुंचे तो उल्टा महिलाओं से उन्होंने कह दिया कि तुम अभी 9:00 बजे आई हो जबकि महिला चिल्ला चिल्ला कर कह रही है हम अपने बाल बच्चों को छोड़कर सुबह 5:00 बजे से लाइन में लगे इसके बावजूद भी हमें टोकन नहीं मिल रहा है टोकन बांटने में नागरिकों साथ किया जा रहा है छलावा इस संबंध में जब केंद्र प्रभारी महिंद्र बोहत से बात की गई तो उनका कहना है 300 डोज प्रथम आम नागरिकों के लिए प्राप्त हुए हैं एवं 100 डोज शासकीय शिक्षकों के लिए प्राप्त हुए हैं कम संख्या में डोज प्राप्त हो रहे हैं सेंटर पर काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं यहां भीड़ भाड़ एकत्रित ना हो इसलिए शाम को ही टोकन बांट दिए गए थे

Post a Comment

0 Comments