बारिश से चारों तरफ हाहाकार! 24 जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी; ट्रेन को रद्द और फ्लाइटों को किया गया डायवर्ट


भोपाल(मध्यप्रदेश)
मध्यप्रदेश
में इस समय लगातार तेज बारिश का दौर जारी है.राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीते 2 दिन से तेज बारिश हो रही है.बारिश के कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है.वहीं हो रही इस बारिश के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ गया है. मौसम विभाग ने 24 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया हैं.मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे मध्यप्रदेश में मॉनसून सक्रिय रहा है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी.के शाह ने रविवार को बताया कि मध्यप्रदेश के उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में तथा राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्योपुर एवं अशोकनगर जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं- कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की आशंका है. जिसके लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में किया गया यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के छतरपुर, अनूपपुर, बालाघाट, टीकमगढ़ और नरसिंहपुर जिलों में आगामी 24 घंटों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना का यलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की तरफ से ये दोनों अलर्ट रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक के लिये जारी किए गए हैं.
ट्रेने हुई रद्द और फ्लाइटों को किया गया डायवर्ट
एमपी से महाराष्ट्र तक हो रही भारी बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है. बारिश के चलते भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं जबलपुर में हो रही तेज बारिश की वजह से शनिवार को विजिबिलिटी कम थी. विजिबिलिटी कम होने से डुमना एयरपोर्ट से स्पाइजेट की दो फ्लाइट का रूट डायवर्ट करना पड़ा.
जबलपुर पहुंचने वाली दिल्ली-जबलपुर की फ्लाइट ने चार बार रनवे पर उतरने की कोशिश की, लेकिन नहीं उतर सकी. इसी तरह मुंबई-जबलपुर फ्लाइट को भी रनवे पर उतरने की इजाजत नहीं मिली।
msnews network

Post a Comment

0 Comments