राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
नई दिल्ली
पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुदों को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई हालांकि, प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद कुछ कांग्रेस सदस्यों ने पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल की ओर कागज उछाले और कुछ देर बाद सत्तापक्ष की तरफ भी कागज फेंके जिसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई
आज सुबह भी सदन की बैठक शुरू होते ही जब अध्यक्ष बिरला ने प्रश्नकाल चलाने का निर्देश दिया तो कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य उक्त विषयों पर नारेबाजी करते हुए और तख्तियां लहराते हुए आसन के समीप आ गये.प्रश्नकाल के बाद सदन में पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल जैसे ही आसन पर आए, तो कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने उनकी ओर कागज उछाले. इस दौरान सदन के पटल पर आवश्यक कागजात रखे गए
बता दें कि राज्यसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान पेगासस मुद्दे पर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के बयान के समय तृणमूल सदस्यों ने राज्यसभा में कागज के टुकड़े उछाले थे. तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से कागज छीन लिया था और उसके टुकड़े कर हवा में लहरा दिए थे💥✍
0 Comments