बुंदेलखंड में पुलिस द्वारा अपराधियों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही: थाना खजुराहो के थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकार ने माफियाओं को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

पंकज पाराशर छतरपुर
बुंदेलखंड में पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, छतरपुर जिले में थाना खजुराहो के थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकार द्वारा पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर दहशत फैलाने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है l खजुराहो पुलिस द्वारा उदयपुर निवासी जीशान खान पिता बब्लू खान से एक कट्टा 315 बोर दो जिंदा कारतूस जप्त कर गिरफ्तार किया l खजुराहो में ही मंजूर नगर निवासी आदिल खान पिता दीन मोहम्मद से एक कट्टा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस जप्त किया इसके साथ ही मंजुर नगर निवासी सोहेल पिता नजीर खान से एक 315 बोर एक जिंदा कारतूस जप्त किया l थाना खजुराहो के अपराध क्र 103/19 धारा 363 आइ पी सी की अपहृता कविता अहिरवार निवासी बमनोरा को दस्तयाब किया l थाना शाहिबाबाद जिला गाजियाबाद के अप क्र . 1550/21 धारा 363 आइपीसी की अपहृता अर्फू उर्फ उजायफा पिता शाहनवाज अल्वी को खजुराहो से गिरफ्तार किया l थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकार द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है l

Post a Comment

0 Comments