भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम पंचायतों के कारनामों की कहानी ग्रामीणों की जुबानी

भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम पंचायतों के कारनामों की कहानी ग्रामीणों की जुबानी

सुरेन्द्र पस्तोर (राज्य की नवदुनिया)

*जनपद पंचायत गंज बासौदा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मड़िया सेमरा आए दिन विवादों मैं घिरा नजर आ रहा है वहीं कई ग्रामीणों द्वारा कई बार  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंजबासौदा से शिकायत की गई लेकिन आला अधिकारियों की अनदेखी के चलते जांच ठंडे बस्ते रह जाती हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए रोजगार सहायक सचिव प्रभार रविंद्र रामपुरी को रिश्वत देनी पड़ती वही पीएम आवास योजना के हितग्राही वीरसिंह का कहना है कि मुझे पीएम आवास योजना का लाभ मिला था पहली किस्त के बाद जब मुझसे दूसरी किस्त प्राप्त होना थी तो रोजगार सहायक सचिव प्रभार रविंद्र रामपुरी द्वारा 15 हजार रुपये लिए गये है और कहा गया कि हमें ऊपर अधिकारियों को यह पैसा पहुंचाना पड़ता है नहीं दोगे तो आप की दूसरी किस्त नहीं आएगी वही एक ओर ग्रामीण राजेश तामेश्वरी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंजबासौदा को शिकायत की गई थी की उनकी निजी जमीन में रोजगार सहायक सचिव प्रभार रविंद्र रामपुरी द्वारा किसी और का पीएम आवास का जियो टैग कर आवास बनाया जा रहा है लेकिन आज तक उस शिकायत पर अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई

अधिकारीयों के द्वारा भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं करने की दशा में क्या यही माना जाये कि अधिकारी ही भ्रष्ट कर्मचारियों को इस तरह के कार्य करने में सहयोग प्रदान करते हैं

इनका कहना है - आपके द्वारा मामले को संज्ञान में लाया गया है जांच करवाते हैं जो तथ्य सामने आएंगे उचित कार्यवाही की जायेगी
अरविंद शर्मा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंज बासौदा

इनका कहना है -
इस नंबर पर 9770924770  इनका पक्ष जानने के लिए कई बार कॉल किए गए इनके द्वारा कॉल नहीं उठाया गया
रविंद्र रामपुरी
रोजगार सहायक (सचिव प्रभार) 



Post a Comment

0 Comments