सुरेन्द्र पस्तोर
राज्य की नवदुनिया
विदिशा // जुलाई माह को डेंगू से बचाव माह के रूप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी कडी में शुक्रवार को सिटी हास्पिटल परिसर से डेंगू निरोधक रथ को सीएमएचओ डॉ संजय खरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। उक्त रथ जिले के सभी विकासखण्डो में भ्रमण कर डेंगू से बचाव के उपायो से अवगत कराएगा।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री वीएम वरूण ने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में डेंगू रोग से बचाव के लिए क्या प्रबंध नागरिकगण सुनिश्चित करें जिसके तहत डेंगू रोग के लक्षण, फैलने के कारण तथा बचाव के उपायों से आमजनों को जागरूक करने का कार्य विभिन्न स्तर पर किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण कर आमजनों को जागरूक करने का कार्य पूर्व से क्रियान्वित किया जा रहा है उसी कडी में आज प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। उपरोक्त कार्यक्रम में डा भूपेन्द्र सिंह चौहान, डॉ राकेश पंथी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रमांक दो डॉ हंसा शाह के अलावा डॉ एके उपाध्याय, जिला टीकाकरण अधिकारी डा डीके शर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग के मीडिया आफीसर श्री बीएस दांगी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
0 Comments