पुलिस दिन दहाड़े लूट की वारदात करने बाले आरोपियों को धर दबोचने में हुई कामयाब, एक अन्य आरोपी की जारी है तलाश



सुरेंद्र पस्तोर                                                  

राज्य की नवदुनिया                                   

 गंज बासौदा // शहर में लगातार एक के बाद एक हो रहे अपराधों को लेकर पुलिस की कार्य प्रणाली पर सबाल उठ रहे थे। जिस से पुलिस तो परेशान थी ही नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ था। हाल ही में बरेठ रोड पर दिनदहाड़े चोरी की घटना घटित हुई थी, उक्त घटना को घटित करने बाले आरोपियों को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपीयों को पकड़ने में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, के बाद शनिवार को देहात थाने में आयोजित प्रेस वर्ता के दौरान एसडीओपी भारत भूषण शर्मा के द्वारा बताया गया कि आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर दोनों थाने की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुऐ। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया , पुलिस ने इन के पास से चोरी की राशि और घटना को अंजाम देने के लिये उपयोग की  गई बाइक को भी जब्त किया है।रेंकी कर दिनदहाड़े चोरी करने बाले आरोपियों को पुलिस ने अशोकनगर जिले के ग्राम खजूरिया चक्क के निवासी हैं, जिनको बहादुरपुर से मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके गिरफ्तार किया गया,उक्त आरोपी ब्रजपाल पारदी पिता माखन पारदी उम्र 19 जिसके पास से एक मोटरसाईकिल लाल रंग की जप्त की गई है,और वहीं आरोपियों से 90 हजार रुपये भी जप्त किये, जबकि आरोपियों के द्वारा नगर में दिनदहाड़े लगातार एक के बाद एक 3 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसमें विद्युत मंडल के कर्मचारी की गाड़ी की डिक्की से 1लाख रुपयों से भरा बैग उठाकर ले गये थे, और हरगनाखेड़ी की बैंक से इन्हीं आरोपियों ने लाखों की चोरी को अंजाम देते समय इन आरोपियों की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो गई थी। उक्त कार्यवाही स्थानीय एस डी ओ पी भारत भूषण शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी देसाई एवं शिवेन्द्र पाठक एवं देहात थाना प्रभारी शाक्य के साथ अन्य पुलिस कर्मियों की मुख्य भूमिका रही। आरोपी शहर में बिंदी तो बेचने की आड़ में करते थे रेंकी और मौका मिलते ही घटना को देते थे अंजाम,लूट की वारदात करने के लिये किराये से लेते थे बाईक

Post a Comment

0 Comments