शासन के नाम ग्रामीण एवं पंचायत विकास के अधिकारी कर्मचारीयों ने आज हड़ताल कर सौंपा ज्ञापन



सुरेन्द्र पस्तोर 

राज्य की नवदुनिया
गंज बासौदा //
मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा द्वारा आज गंज बासौदा में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव पंचायत विभाग मध्यप्रदेश शासन के नाम 36 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया जिनमें बिशेष रूप से आत्महत्या के कदम के बाद जनपद सीईओ एवं उपयंत्री के परिजनों को शासन की ओर से राशि 50-50 लाख की सहायता प्रदान करने और खरगोन एवं धार के प्रताड़ित करता अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज करने की है धार जिले के जिला पंचायत सीईओ आशीष वशिष्ठ को बर्खास्त करने की भी मांग भी प्रमुख है बता दें कि विगत दिनों खरगोन के भीकनगांव में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश बाहोती एवं धार जिले के गंधवानी जनपद में पदस्थ उपयंत्री प्रवीण पवार द्वारा मानसिक प्रताड़ना और अति कार्यभार के दबाव के कारण आत्महत्या कर ली गई है संयुक्त मोर्चा ने सात दिवस में मांगे नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी सरकार को दी है बता दें कि आज पंचायत विभाग हड़ताल पर होने से ग्रामीण अंचल से आने वाले हितग्राहियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त मोर्चा में पंचायत सचिव संगठन, रोजगार सहायक संघ, मनरेगा कर्मचारी संगठन, अभियंता संघ, प्रधानमंत्री आवास समग्र स्वच्छता कर्मचारी संघ, ब्लॉक समन्वयक संघ, जिला जनपद पंचायत कर्मचारी संघ, सहित पंचायत विभाग के जिला विदिशा मीडिया जी आर एस प्रभारी मोहित जैन,ब्लाक अध्यक्ष, दीपक रघुवंशी,जी आर एस, कमलेश जोशी जी आर एस, सचिव संघ अध्यक्ष देवी सिंह रघुवंशी, सचिव श्रीमती मनोरमा शर्मा, सचिव हरगोविंद सिंह, सचिव देवेंद्र अहिरवार, सचिव नवल सिंह राय, सचिव मनोज शर्मा, सचिव भगवान सिंह चिढार, सचिव थान सिंह राय, सचिव महाराज सिंह राजपूत, सचिव लक्ष्मी नारायण चौरसिया,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments