विदिशा// जिले में अवैध मदिरा की धरपकड का अभियान सतत जारी है। जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेष जैन ने बताया कि विभाग के अमले द्वारा सोमवार को की गई कार्यवाही में बाजार मूल्य तीस हजार मूल्य की अवैध मदिरा जप्त की गई है साथ ही चार प्रकरण कायम किए गए है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढोंके के नेतृत्व में संचालित किए जा रहे अभियान के तहत सघन कार्यवाही जारी है। सोमवार को कुरवाई, विदिशा में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विभागीय अमले द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई है कुरवाई के ग्राम नाउकुंड, ग्राम गुरावली एवं पठारी में तथा विदिशा में पूरनपुरा में कार्यवाही की गई है। सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढोके ने बताया कि कार्यवाही में कुल 12 पांव देशी प्लेन मदिरा, 22 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा और दो ड्रम भरे चार सौ किलोग्राम महुआ मिश्रित गुड लहान बरामद किया गया है जबकि विदिशा में पांच लीटर अवैध मदिरा जप्त की गई है। उपरोक्त जप्त मदिरा का बाजार मूल्य तीस हजार रूपए आंकलित किया गया है।
सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढोके ने बताया कि विभाग के उप निरीक्षक श्री महेश विश्वकर्मा ने कुरवाई में ग्राम नाउकुंड में कृष्णा केवट, ग्राम गुरावली में सुनीता तथा ग्राम पठारी में रामवती के मकान में दबिश देकर उक्त तीनो आरोपियों के यहां से अवैध मदिरा जप्त करने की कार्यवाही की गई है और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध; किया गया है वही विदिशा नगर में पूरनपुरा निवासी मोहर सिंह के कब्जे से पांच लीटर अवैध मदिरा जप्त की गई है सम्पूर्ण कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र ठाकुर, आरक्षक श्री प्रदीप मालवीय तथा नगर सैनिक श्री विनोद जोशी के द्वारा संपादित की गई है।
0 Comments