राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
विदिशा // मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वन क्लिक से प्रदेश की 95434 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओ के बैंक खातो में 27.90 करोड़ रूपए की छात्रवृत्ति जमा की है। कक्षा 6, 9, 11 एवं 12वीं की छात्राओं के बैंक खातो में उल्लेखित राशि जमा की गई है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से राशि जमा करने के उपरांत वीडियो कांफ्रेंसग के माध्यम से संवाद किया है। विदिशा जिले की कुल 276 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के बैंक खातो में छात्रवृत्ति की राशि जमा हुई है। विदिशा के एनआईसी कक्ष में इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 6वीं की छात्रा कुमार आकृति, ट्रिनीटी कान्वेंट स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी पवित्रा, ज्योति दर्पण स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा भूरी बाई तथा उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी साक्षी मौजूद रहीं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे, सहायक संचालक श्री बृजेश जैन तथा परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह भी मौजूद रहें
कलेक्टर ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की स्वीकृति पत्र प्रदाय किए
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभांवित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र अपने चेम्बर में प्रदाय किए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि आज कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा ग्राम सुनपुरा की कुमारी मानवी पाल, कुमारी मान्या, बरईपुरा की बालिका लावण्य को स्वीकृत पत्र प्रदाय किए है। इस अवसर पर एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा शहरी के परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह मौजूद रहें
0 Comments