प्रेमिका से नेता के संबंध का पता चला और उतार दिया था,मौत के घाट
रतलाम बसपा जिला अध्यक्ष की मौत का 24 घंटे में खुलासा!!
मुख्य आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दिया था, घटना को अंजाम,आरोपी की प्रेमिका से समरत लाल भी प्रेम करने लगा था,भाट- पचलाना थाना क्षेत्र में मिली थी लाश,शुरूआत से ही पुलिस को घटना के पीछे अवैध संबंधों की बू -आ रही थी !! उज्जैन एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी आकाश भूरिया को दिए थे आरोपियों तक शीघ्र पहुंचने के निर्देश !!
एएसपी के नेतृत्व में भाट पचलाना,बड़नगर, खाचरोद तथा साइबर सेल प्रभारी जांच में जुटे थे !!
0 Comments