29 जून, 2021 मंगलवार
➖➖➖
❇️ मुख्य समाचार
■ केन्द्र सरकार ने कोविड महामारी से निपटने के दौरान अर्थव्यवस्था को बढावा देने के लिए छह लाख 28,993 करोड रुपये से अधिक के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की
■ इंडिया नम्बर 1: प्रधानमंत्री ने भारत में अमरीका से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की, देश भर में अब तक कुल 32 करोड 36 लाख से अधिक टीके लगाए गए
■ मध्य एशिया, लैटिन अमरीका और अफ्रीका के 50 से अधिक देशों ने भारत के कोविन पोर्टल में रूचि दिखाई
■ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - डेल्टा प्लस चिंताजनक, जिन 12 राज्यों में यह संक्रमण मिला वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है
■ रविवार को कोरोना संक्रमण के 46 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए, राष्ट्रीय स्तर स्वस्थ होने की दर बढकर 96.8 प्रतिशत हुई
🇮🇳 राष्ट्रीय
■ केंद्र द्वारा सभी राज्यों को एम्फोटेरिसिन- बी की 2 लाख 12 हजार से अधिक वायलो का आवंटन
■ रॉक फॉस्फेट में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उर्वरक विभाग एक कार्य योजना बनाने के लिए तैयार
■ कॉमन सर्विस सेंटर पोर्टल के साथ उद्यम पंजीकरण पोर्टल की एकीकृत सेवाओं की शुरुआत
■ भारतीय रेल देशभर में तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने में लगी हुई है
■ भारत एकजुट होकर शीघ्र ही महामारी को हराने में सफल होगा- जावड़ेकर
🌎अंतरराष्ट्रीय
■ स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोपवेन ने विश्वास मत हासिल करने में विफल रहने के एक सप्ताह बाद त्याग पत्र दिया
■ सऊदी अरब में 12 से 18 वर्ष के लिए फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है
■ पूर्वी सीरिया में अमरीका के हवाई हमलों में ईरान समर्थित पांच लड़ाके मारे गए
■ इंडोनेशिया में रविवार को 21 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए
◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए "हरियाणा एजुकेशनल अपडेट" फेसबुक पेज ज्वाइन करें
■ डेल्टा संस्करण से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया की COVID-19 प्रतिक्रिया समिति की आपातकालीन बैठक।
■ दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस डेल्टा संस्करण में उछाल से निपटने के लिए दो सप्ताह के लिए प्रतिबंध फिर से लगाया
🏀 खेल जगत
■ दीपिका कुमारी ने कल जारी विश्व तीरंदाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया
https://www.facebook.com/groups/349666778832574/?ref=share
■ ISSF WC शूटिंग: भारत की राही सरनोबत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
■ यूरो कप फुटबॉल: बेल्जियम, चेक गणराज्य क्वार्टर फाइनल में पहुंचे; बीती रात स्पेन ने क्रोएशिया को अतिरिक्त समय में रोमांचक मुकाबले में 5-3 से हराया। समाचार लिखे जाने तक स्विट्ज़रलैंड से फ्रांस की भिड़ंत जारी थी।
■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी
🇭🇰 राज्य समाचार
■ कर्नाटक में 10वीं बोर्ड परीक्षा 19 और 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी : प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री, कर्नाटक
■ पश्चिम बंगाल में हिंसा से संबंधित मुद्दों और शिकायतों की जांच के लिए एनएचआरसी की समिति द्वारा आज और हितधारकों के साथ बातचीत का फैसला
■ सीमा विवाद में असम सरकार के साथ आधिकारिक बातचीत में देरी का कारण इस मामले की जटिलताएं : मेघालय के मुख्यमंत्री
■ मनसुख हिरेन हत्या मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को 12 जुलाई तक की न्यायिक हिरासत
■ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का जनसंख्या के आधार पर वैक्सीन आवंटित करने का आग्रह
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे
0 Comments