दो पाठशालाओं के बीच खुल रही मधुशाला का नागरिकों ने चक्का जाम कर के किया विरोध



गंज बासौदा//
नगर के बरेठ रोड स्थित काला बाग क्षेत्र में जिस स्थान पर बीयर बार खोला जा रहा है उस स्थान के दोनों तरफ स्कूल स्थित है,शिव मंदिर है ऐसी परिस्थितियों में होटल बीयर बार खुला जाना ठीक नहीं है, क्योंकि मधुशाला आने वालों की भीड़ लगेगी जिस का बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा,स्थानीय नागरिकों ने यह ज्ञापन नागरिकों एवं स्कूल संचालकों द्वारा दिया गया था, लेकिन ज्ञापन पर कार्रवाई ना होते देखकर स्थानीय नागरिकों ने सोमवार सुबह एकत्रित होकर मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर दिया क्योंकि घंटों जाम लगा रहा इसके बाद स्थानीय अधिकारियों के द्वारा नागरिकों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने लिखित आश्वासन के बाद नागरिकों ने जाम हटाया नागरिकों ने अधिकारियों से सख्त लहजे में यह बात कही कि अगर यहां पर बीयर बार खुलता है, तो प्रशासन जिम्मेदार होगा और उसके लिये आंदोलन करने के लिए तैयार हैं, जिस स्थान पर बीयर बार खुलने की खबर के विरोध में सैकड़ों नागरिकों द्वारा चक्का जाम किया गया, उसमें दर्जनों महिलायें भी शामिल थी,उन्होंने वंश होटल के सामने सुबह करीब 10:00 बजे जाम लगा दिया और सड़क पर बैठकर स्थानीय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की सूचना मिलने के बाद नगर एवं देहात थाने की पुलिस नायाब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंची,तहसीलदार भी पहुंचे और नागरिकों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नागरिक को तैयार नहीं थे, और बीयर बार ना खोले जाने का लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थे,फिर विधायक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे, लेकिन क्षेत्रिय विधायक तो मौके पर नहीं आयीं बल्कि शराब की दुकान का विरोध कर रहे महिलाओं पुरूष को खदेड़ने के लिए भारी पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित थी, अधिकारियों ने नागरिकों से कहा कि अगर आप लोग नहीं हटेंगे तो हमें आप सब के खिलाफ कार्रवाई करना पड़ेगी कुछ देर चली बात के बाद अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया और नागरिकों ने अपना जाम हटा लिया।                                                                 

बापू की कुटिया या बापू की मधुशाला

बापू की जन्म माह में खुलने जा रही है, बासौदा में मधुशाला।

बरेठ रोड स्थित यह है बापू की कुटिया जो पहले वंश रेसीडेंसी के नाम से जानी जाती थी लेकिन अब देखना है भविष्य में इसमें खुलने वाली मधुशाला को किस नाम से जाना जायेगा। इस बिल्डिंग के दोनों तरफ पाठशाला संचालित होती है । जिनकी दूरी बिल्डिंग से 100 फिट भी नही है। अब तक इस रास्ते पर छात्रो के रूप में देश का भविष्य गुजरता था आने वाले समय मे अब इस रास्ते पर देश के विकास में सहयोग करने वाले मदहोश चाल में  गुजरते नज़र आएंगे। प्रसाशन ओर नगर के नेता किस की चिंता ज्यादा है। देश के भविष्य को गढ़ने वाली पाठशाला या देश के विकास के सहयोगी मधुशाला                 

इनका कहना है 

होटल संचालक द्वारा ऑनलाइन बिहार के लिए आवेदन किया गया है जो जांच प्रक्रिया में अगर दिया गया आवेदन में उचित होगा तो अनुमति मिलेगी लेकिन अभी आवेदन जांच प्रक्रिया में है।  

आबकारी निरीक्षक

पुष्पेंद्र ठाकुर गंज बासौदा

Post a Comment

0 Comments