आवास योजना में गड़बड़ी के फरार आरोपितों पर इनाम घोषित


राज्य की नवदुनिया
बड़वानी/सेंधवा

ग्राम पंचायत बनिहार में आवास योजना में बंदरबांट करते हुए मृतकों और पात्र हितग्राहियों के आवास में फर्जीवाड़ा करने के दो फरार आरोपितों की गिरफ्तारी पर एसपी ने तीन-तीन हजार का इनाम घोषित किया है।

बता दें कि आवास योजना के ब्लाक समन्वयक कैलाश चौहान और पंचायत रोजगार सहायक राजन डावर एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार है। पुलिस कई बार इनके घरों पर दबिश दे चुकी है, लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आ रहे है। जिसके बाद एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने गुरुवार को दोनों आरोपितों के विरुद्घ तीन-तीन हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों आरोपितों की जानकारी देकर गिरफ्तारी होने पर संबंधित को इनाम की राशि दी जाकर नाम गुप्त रखा जाएगा। बता दे कि पीएम आवास योजना में मृतक और जीवित लोगों के नाम से आवास स्वीकृत कर राशि निकाल धोखाधड़ी करने के मामले का नईदुनिया ने 16 जून को 'निर्माण बिना मृतकों व जीवितों की राशि निकाली' शीर्षक से खबर प्रकाशन कर पर्दाफाश किया था।

जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ रितुराज सिंह नेसरपंच (ग्राम प्रधान) और प्रभारीसचिव पर धारा 40/92 का केस दर्ज करते हुए सरपंच पति लखन राठौड़ पर एफआईआर करवाई थी, वहीं अगस्त माह में ब्लाक समन्वयक कैलाश चौहान व रोजगार सहायक के विरुद्घ धोखाधड़ी किए जाने के मामले में ग्रामीण पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया था। इसके बाद से आरोपित फरार चल रहे हैं।

फरार चार आरोपित पर इनाम क्यों नहीं : बता दें कि ग्राम बनिहार मामले में हुई एफआईआर के साथ ही उसी दिन आवास मामले में फर्जीवाड़े को लेकर ग्राम पंचायत नवलपुरा के ग्राम रोजगार सहायक अप्पूसिंह डावर और ग्राम पंचायत धावड़ी के ग्राम रोजगार सहायक मुकेश बर्डे, सरपंच पति अनिल पटेल और तत्कालीन सचिव मोहम्मद अंसार के विरुद्घ भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। तभी से यह सभी चारों आरोपित भी फरार हैं, लेकिन एसपी द्वारा मात्र दो आरोपितों पर ही तीन-तीन हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों उक्त चार आरोपितों की गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा नहीं की गई?

ग्रामीण पुलिस थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि आवास योजना में दर्ज हुए प्रकरण में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार उनके घर व अन्य जगह दबिश दी गई है, लेकिन आरोपित नहीं मिल पा रहे हैं जल्द उनको गिरफ्तार किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments