राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
गंज बासौदा // जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मडिया सेमरा के रोजगार सहायक,प्रभारी सचिव रविंद्र रामपुरी को जब से ग्राम पंचायत सचिव का प्रभार मिला है,तब से आज तक ग्रामवासीयो को किसी भी जन कल्याणकारी योजना का लाभ लेने के लिऐ रिश्वत के तौर पर पैसे देने पड़ते हैं, तब कहीं जा कर ग्रामीणों का काम होता है। वही रोजगार सहायक प्रभारी सचिव का कहना होता है कि इस काम के बाद तुम्हें आगे भी काम कराना है तो पैसे तो लगेंगे,  प्रधानमंत्री आवास के लाभान्वित  हितग्राही सुखीराम बंशकार और उनकी पत्नी सोनी बंशकार द्वारा बताया गया है कि जब आवास की पहली किस्त आई थी, तब तो रोजगार सहायक,प्रभारी सचिव रविंद्र रामपुरी द्वारा एक भी रुपया नहीं लिया गया,लेकिन जब दूसरी किस्त के लिऐ रविंद्र रामपुरी द्वारा कहा गया कि 15000 रुपये दोगे तभी तुम्हारी आवास की दूसरी किस्त आयेगी,प्रभारी सचिव रविंद्र रामपुरी द्वारा हितग्राही से प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त डालने के एवज में 15000 रुपये लिऐ गये,लेकिन हितग्राही से रुपये लेने के बाद भी  सुखीराम के खाते में मजदूरी का पैसा नहीं डाला गया,जिसके लिऐ कई बार बोलने के बाद भी जब  पैसा नहीं डाला तो हितग्राही द्वारा जनपद पंचायत आकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद शर्मा से हितग्राही ने इस बात की शिकायत करते हुऐ मजदूरी की राशि दिलाने की गुहार लगाई
इनका कहना है
मामला मेरे संज्ञान में आया है, इस की जांच कराई जा रही है
अरविंद शर्मा सीईओ जनपद पंचायत गंजबासौदा
सचिव द्वारा बिना पैसे लिये कोई भी काम नहीं किया जाता है
 सोनी बंशकार ग्राम पंचायत मढ़िया सेमरा
 


 
 
 
 
0 Comments