ग्राम पंचायत की लापरवाही से किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा। महागौर पठार कूप हादसे से भी नहीं लिया सबक हो सकता है बड़ा हादसा


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि

गंजबासौदा // जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महागौर के महागौर  टपरा का पर नल जल योजना से बनाया गया कूप का छज्जा ढ़ह जाने से 12 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था जिसके बाद प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए सभी ग्राम पंचायतों को आदेशित किया गया था ऐसे कूप या बावडी जिनसे जनहानि होने की संभावना बनी रहती है उन कूप और बावडी को बंद कराया जाना सुनिश्चित करें जिसके बाद भी ग्राम पंचायत आबूपुर कुचोली के सचिव सरपंच द्वारा आदेश को ताक पर रखते हुए आदेश आज तक ग्राम बंजरिया और ग्राम करीमपुर में दो कूप खुले पड़े हुए हैं जो गांव के बीचो बीच में बने हुए हैं जिन से आए दिन ग्रामीणों को खतरा नजर आता है
कभी भी किसी भी हादसे के शिकार हो सकते हैं क्योंकि क्योंकि ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जो कभी भी हादसे का कारण बन सकती है जिसको लेकर प्रशासन ने यह कहा था की जहां कहीं भी शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में पुराने या जर्जर स्थिति में जो कुए हैं उनकी देखरेख और मरम्मत कराई जाए एवं सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं परंतु प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देश अनदेखा करते हुए जिस तरह से सरपंच सचिव द्वारा लापरवाही बरती जा रही है चिंता का विषय है और कभी भी ग्रामीण इसके शिकार हो सकते हैं। 

ग्राम पंचायत द्वारा विकास कार्य में किया गया जमकर भ्रष्टाचार ग्राम पंचायत आबूपुर कुचोली के सरपंच और सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत में कराये गये सीसी रोड के निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग कर किया भ्रष्टाचार सीसी समय से पूर्व उखड़ गई है, और सीसी रोड में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं जिस तरह से सरपंच और सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत में बिना किसी खौफ के बेखौफ होकर घटिया एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य किया है। वह देखने लायक है,गांधी छाप चश्मे की दम पर इतराते हैं‌। सरपंच और सचिव पैसे में बहुत दम होती है, जिसकी दम पर कुछ भी किया जा सकता है। फिर चाहे वह घटिया सीसी निर्माण कार्य ही क्यों ना हो,ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विभिन्न निर्माण कार्य और सीसी रोड जांच का विषय है। यदि प्रशासन निष्पक्षता से ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण कार्यों की जांच कर आता है, तो और भी कई भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो सकते हैं।
इनका कहना है
जहां-जहां ऐसी कूप और बावड़ी थी जिनके खुले होने से जनहानि होने की आशंका थी वहां वहां के 10-12 कूप और बावड़ी को बंद करा दिया गया है यह मामला ग्राम पंचायत आबूपुर कुचोली का आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है जांच कराकर जो भी दोषी पाया जाता है दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 

अरविंद शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बासौदा

Post a Comment

0 Comments