साफ सफाई के नाम पर ग्राम पंचायत मढ़िया सेमरा के रोजगार सहायक रविन्द्र रामपुरी द्वारा किया गया फर्जी बिलों का भुगतान


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि

गंज बासौदा // जनपद पंचायत गंज बासौदा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मढिया सेमरा के प्रभारी सचिव/ रोजगार सहायक पद का लाभ उठाते हुऐ फर्जी तरीके से साफ सफाई के नाम पर हजारों रुपये के फर्जी बिल डाल कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं,जबकि ग्राम पंचायत में साफ-सफाई नाम मात्र की भी नहीं की गई है,ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्रामों में कभी साफ-सफाई नहीं की जाती है। तरह की साफ सफाई नहीं कराई गई है,जिस बेखौफ होकर बिना किसी भय के  साफ सफाई के नाम पर फर्जी बिल डाले जा रहे हैं,बह सरेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं,ग्राम पंचायत रोजगार सहायक द्वारा हजारों रुपये के साफ-सफाई के बिल डाले गये हैं,जबकि ग्राम पंचायत एवं ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्रामों में गंदगी एवं गंदे पानी को गलियों में बहते हुए देखा जा सकता है एवं कचरे के ढेरों को भी देखा जा सकता है,रोजगार सहायक साफ-सफाई के नाम पर पर हजारों रुपये के फर्जी बिलों को लगा कर भ्रष्टाचार कर रहा है,जबकि ग्राम पंचायत में साफ-सफाई के नाम पर हर कहीं गोबर और कचरे के ढेर लगे हुऐ हैं। टूटी-फूटी नालीयों के चौक होने और प्रर्याप्त नालीयों के नहीं होने से एवं साफ-सफाई के आभाव में गंदा पानी गलीयों में बह रहा है,गलीयों गंदा पानी बह ने कीचड़ नूमा स्थिति निर्मित हो जाती है। प्रभारी सचिव/रोजगार सहायक मौके का जम कर फायदा उठा रहा है

ग्रामीण इनका कहना है -
एक साल से न तो ग्राम पंचायत किसी भी नाली की साफ सफाई कराई गई और न ही गलियों के कचरे को फिकवाया गया जो भी बिल लगा कर भुगतान किया गया है वह गलत किया गया है,  शासकीय कुंऐ पर ग्राम के कुछ दबंग व्यक्तियों के द्वारा अनाधिकृत तरीके से कब्जा कर लिया गया है,वहीं पर गाय भैंसों को बांधकर पानी को प्रदूषित किया जा रहा है और ग्राम पंचायत मूकदर्शक बनी हुई है
ग्रामीण राजेश तामेश्वरी

इनका कहना है -
आपके द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुई हैं में जाँच करवाता हु जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्यवाही होगी
अरविंद शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गंज बासौदा

Post a Comment

0 Comments