विशेष सूचना
राज्य की नवदुनिया समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल 15 अगस्त का विशेष अंक,कंई विशेषताओं को समेटते हुये,आपके घर,द्वार, प्रतिष्ठानों पर दस्तक देगा। विशेष अंक में स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश देश ओर देशवासियों के लिये प्रसारित करने के लिए, अपने प्रतिष्ठानों के नाम, निजी या सरकारी कार्यालयों की ओर से बधाई संदेश,तथा जन प्रतिनिधियों के साथ या ग्रुप संदेश प्रसारित करने,विज्ञापन प्रसारित करने तथा अपनी रचनायें प्रकाशनार्थ हमें या हमारे प्रतिनिधि के माध्यम से आप हमें भेज सकते हैं। हम आपके विज्ञापन या देश को संबोधित करते हुए बधाई संदेश प्रसारित करते हुए, विशेष अंक आपके पते पर भेज देंगे।
सो आप सब हमें प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूती प्रदान करने हेतु संहयोग प्रदान करें🙏🏻
प्रधान संपादक 09770727891 / 09424744548
 


 
 
 
 
0 Comments