सात पंचायत सचिवों पर कार्रवाई दो पर प्रकरण दर्ज, पांच निलंबित

 राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
मंदसौर

जिले भर में ग्रापं पंचायतों में हो रहा भ्रष्टाचार व अनियमितता अब बाहर आ रही है। वहीं पंचायत सचिवों सहित अन्य कर्मचारियों की लापरवाही पर भी अधिकारियों ने नजरें टेढ़ी की हैं। बुधवार को जिले भर में सात पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की गई है। इन पर शासकीय राशि का दुरुपयोग, वित्तीय अनियमितता व योजनाओं में लापरवाही बरतने का आरोप है

सीतामऊ जनपद पंचायत सीईओ ने शासकीय राशि का दुरुपयोग एवं वित्तीय अनियमितता करने पर दो पंचायत सचिवों पर बुधवार को प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि सीतामऊ जनपद पंचायत सीईओ गोवर्धनलाल मालवीय की शिकायत पर दो पंचायत सचिवों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसमें मंदसौर तहसील के ग्राम जवासिया के पूर्व सचिव राकेश उपाध्याय पर आरोप है कि वित्तीय अनियमितता की गई एवं शासकीय राशि आठ लाख 98 हार 669 रुपये का दुरुपयोग किया गया है। इसके साथ ही अपने पदीय दायित्यों के प्रति भी लापरवाही बरती गई थी। ग्राम चापाखेड़ी के पूर्व सचिव घनश्याम बैरागी पर आरोप लगाए गए हैं कि आठ कुएं के कार्य में घोर अनिमियतता बरती गई। हितग्राहियों को देने वाली राशि एवं शासकीय राशि का दुरुपयोग किया गया

बही और बोतलगंज के तत्कालीन सचिव निलंबित


इधर जिला पंचायत सीईओ ने बुधवार को मल्हारगढ़ जपं सीईओ मेहरबानसिंह ठाकुर की जांच रिपोर्ट पर ग्राम बही पंचायत सचिव दशरथ आर्य को निलंबित कर दिया है आर्य पर बोतलगंज पंचायत में 8.76 लाख रुपये खाते से निकालने का आरोप है। बोतलगंज के तत्कालीन सचिव शंभूसिंह शक्तावत को पंचायत पर विभिन्न मदों से 5 लाख 10 हजार 936 रुपये गबन करने के कारण निलंबित किया है।

चंदवासा सचिव रामप्रसाद पंवार का भी निलंबन


गरोठ जपं सीइओ की रिपोर्ट के आधार पर जिपं सीईओ ने बुधवार को ही गरोठ जनपद पंचायत क्षेत्र के तीन सचिवों को निलंबित किया है। इनमें ग्रापं चंदवासा का चर्चित सचिव रामप्रसाद पंवार भी शामिल है। पंवार पर आरोप हैं, वह सीएम हेल्पलाइन सहित शासकीय योजनाओं में लापरवाही बरत रहे थे। इसके अलावा ग्रापं भी कम ही जाकर अधिकांश समय शामगढ़ ही रहते थे। इसके चलते ग्रापं चंदवासा सचिव रामप्रसाद पंवार को निलंबित कर दिया गया है। इनके साथ ही ग्रापं बासकोन सचिव परमानंद मीणा, किलगारी के सचिव केशरीमल मीणा को भी निलंबित किया गया है💥✍

Post a Comment

0 Comments