राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
जबलपुर
हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे सरफराज की गिरफ्तारी के बाद दोनों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया था. इस दौरान रज्जाक के गुर्गों ने जिला कोर्ट में जमकर हंगामा किया. पुलिस और वकीलों से झड़प भी हो गई थी. वहीं मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि दुबई से हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज ने व्हॉट्स ऐप कॉल किया था. जिसमें उसने अपने गुर्गों को कोर्ट परिसर में घुसकर अब्दुल रज्जाक और सरफराज को छुड़ाने की बात कही थी. इसी निर्देश का पालन करते हुए गुर्गे कोर्ट में घुसे थे. मामले में पुलिस ने कई गुर्गों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है
दुबई से सरताज ने गुर्गों को दिया था निर्देश
हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के बेटे सरताज ने दुबई से व्हॉट्स ऐप कॉल कर अपने गुर्गों को निर्देश दिए थे. जिसमें उसने कहा था कि कोर्ट परिसर से अब्दुल रज्जाक और सरफराज को छुड़ाकर ले जाएं. जिसके बाद गुर्गे कोर्ट परिसर में घुसे और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान उनकी पुलिस और वकीलों से झड़प भी हो गई थी गुर्गों ने इस दौरान एसआई को धमकाया भी था. जिसके बाद रज्जाक के गुर्गों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है
25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
ओमती थाना पुलिस ने इस पूरे मामले में 25 से 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. ओमती थाना पुलिस के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे सरफराज को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया जाना था. तभी गेट नंबर-3 से रज्जाक के गुर्गों ने कोर्ट परिसर में घुसने का प्रयास किया. पुलिस बल ने उन्हें जब रोकने की कोशिश की तो सभी गेट में धक्का देकर परिसर के अंदर घुस गए
गुर्गों ने कोर्ट में पुकारा था सरताज का नाम
हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के गुर्गे पुलिस से भिड़ने के बाद कोर्ट में घुस गए थे. इसी दौरान वह कोर्ट में धमकाते हुए कहने लगे कि सरताज का फोन आया है, उसने कहा है कि कोर्ट पहुंचे और अब्बा को छुड़ाकर लाएं. गुर्गे जोर-जोर से यह भी चिल्ला रहे थे कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
दुबई में बैठे सरताज का पासपोर्ट होगा रद्द
दुबई में बैठकर अपने गुर्गों को उपद्रव करने के निर्देश देने वाले बदमाश सरताज के खिलाफ अब पुलिस एक्शन मोड में है. जबलपुर पुलिस अब जल्द ही सरताज को गिरफ्तार करने के लिए दुबई जाने की तैयारी में है. पुलिस का यह भी कहना है कि सरताज का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया जाएगा. बता दें, ओमती थाना पुलिस ने रज्जाक के गुर्गों के खिलाफ FIR दर्ज की है. अब्दुल रज्जाक के खिलाफ पहले ही NSA की कार्रवाई की जा चुकी है, उसके बेटे सरताज के खिलाफ भी पहले रासुका की कार्रवाई हो चुकी है💥✍
0 Comments