लोकायुक्त ने की बड़ी कार्यवाही खामखेड़ा चौकी आरक्षक रिश्वत लेते हुऐ रंगें हाथों गिरफ्तार
चौकी प्रभारी एएसआई संजय सिंह की होगी जांच

राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
 विदिशा//
करारिया थाना क्षेत्र के खामखेड़ा चौकी पर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई करते हुऐ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया,बताया गया है कि ग्राम शायर में रहने वाले उदय सिंह राजपूत के साथ उनके ही परिवार के सदस्यों द्वारा की जा रही मारपीट की तीन घटनाओं में लगातार आदम चेक काटा जाता था, 21 जुलाई की घटना में उनके खिलाफ ही पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया,इस केस को रफा-दफा करने के लिऐ चौकी प्रभारी संजय सिंह चौहान, आरक्षक महेश ने पहले 8000 रू की मांग की,बाद में सौदा 4000 रू में तय हुआ,उदय सिंह 2000 रू पहले दे गया उसके बाद 2000 रू आज देना तय हुआ था,उदय सिंह रुपए लेकर चौकी पहुंचा वहां से आरक्षक महेश ने रुपए चौकी के सामने बने पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी बबलू को देने की बात कही जैसे ही बबलू को 2000 रू दिए गए लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया,उससे हुई पूछताछ के बाद चौकी में आरक्षक महेश को भी गिरफ्तार किया गया,लोकायुक्त निरीक्षक उमा कुशवाहा ने बताया कि दो व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है,जबकि चौकी प्रभारी संजय चौहान कि मामले में जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments