राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
नटेरन // जनपद पंचायत नटेरन अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घटवाई के ग्राम घिनौची में प्रधानमंत्री आवास गायब होने का गम्भीर मामला सामने आया है,जिसमें सरपंच सचिव और रोजगार सहायक की भूमिका संदेहास्पद नजर आ रही है क्योंकि इनकी नाक के नीचे से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना हुआ मकान गायब हो गया और इन में से किसी को पता भी नहीं चला,अभी तक चोरी की वारदातें और अनेकों मामले सुने और देखें होंगे,परंतु यह मामला अपने आप में बेहद संगीन और संदेहास्पद है, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही नारायण प्रसाद ग्राम पंचायत घटवाई के ग्राम घिनौची का यह मामला है,जहां पर हितग्राही नारायण प्रसाद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जारी किया गया। और जिसकी तीन किस्त भी जारी हो गई, लेकिन जब हमारी टीम द्वारा ग्राम पंचायत घटवाई के ग्राम घिनौची में जाकर देखा तो वहां पर हितग्राही नारायण प्रसाद कि प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाई जाने वाली कुटी निर्माण का नामोनिशान नहीं मिला हितग्राही नारायण प्रसाद को काफी तलाशने के बाद भी जब नहीं मिले तो ग्राम पंचायत सचिव को दूरभाष पर संपर्क कर जानकारी लेना चाहिये। तो वह कहने लगे कि अभी तो हम हड़ताल पर हैं जब हड़ताल समाप्त हो जायेगी, इस के बाद हम आपको उक्त आवास के संबंध में जानकारी दे पायेंगे, और इस के बाद फोन काट दिया गया कहीं ना कहीं इसमें सचिव का बड़ा झोलमाल नजर आ रहा है क्योंकि जहां पर कुटी निर्माण किया जाना था वहां पर आज भी हितग्राही का पुराना मकान खड़ा हुआ है
अब सवाल यही उठता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को देते वक्त कई प्रकार की जानकारियां और फोटो ऑनलाइन अपलोड किए जाते हैं तो फिर ग्राम पंचायत घटवाई के ग्राम घिनोची के हितग्राही नारायण प्रसाद को जब प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी की गई होगी तो उनके पुराना मकान या खाली प्लाट की फोटो अपलोड की गई होगी इसके बाद सेकंड के हाइट के लिए जो राशि आती है उसमें फाउंडेशन की फोटो अपलोड की जाती है और फिर जा हाइट पूरी हो जाती है तो छत की किस्त के लिए फुल हाइट की फोटो अपलोड की जाती है जब यह सारे फोटो अपलोड किए गए होंगे तभी हितग्राहियों को सभी किस्ते प्राप्त हुई है तो हितग्राहि की पीएम आवास योजना के तहत कुटी निर्माण हुआ है तो वह ग्राम घिनोची में कहां चोरी चला गया


0 Comments