!!.नगर परिषद बड़ामलहरा में भ्रष्टाचार सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई एवं आरटीआई की हजारों शिकायतों का लगा अंबार: सीएमओ प्रदीप रिछारिया द्वारा अबमानना, स्थानांतरण से बचने करने लगे चरण वंदना.!! लोकायुक्त में दर्ज आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण, विभागीय जांच के आदेश


पंकज पाराशर छतरपुर

बुंदेलखंड में सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और आरटीआई की हजारों शिकायतें छतरपुर जिले की नगर परिषद बड़ामलहरा में अंबार लगा है l नगर परिषद बड़ामलहरा में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किया जा रहा, शासन की आदेशों की अवहेलना की जा रही है l सीएमओ प्रदीप रिछारिया नियमों को ताक पर रखकर शासन के नियमों की अनदेखी की है l कमिश्नर द्वारा जांच में दोषी पाए जाने पर उनकी मुश्किले बढ़ती ही जाएंगी l नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने शिकायतों में दोषी माना है, जांच प्रतिवेदन आयुक्त को भेजा गया है l सीएमओ प्रदीप रिछारिया के विरुद्ध छतरपुर कलेक्टर एव कमिश्नर से भी अभिमत मांगा है l उनके विरुद्ध पर आय से अधिक संपत्ति का मामला लोकायुक्त में दर्ज होकर विचाराधीन है, दोषी होने उनके  एफआईआर होगी l इतना ही नहीं उन पर विभागीय जांच चल रही है l सीएम हेल्पलाइन, आरटीआई एवं जनसुनवाई का मजाक उड़ाया जा रहा है l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा साफ निर्देश दिया है कि शिकायत का निपटारा समय पर किया जाए, साथ ही प्रशासन विवाद को अग्रेषित कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए l स्थानांतरण सूची में नाम आते ही सीएमओ प्रदीप रिछारिया चरण वंदना कर रुकवाने के प्रयास करने लगे हैं l

Post a Comment

0 Comments