भाजपा नेता से धक्का देकर बदतमीजी करने के आरोप में एसआई निलंबित, दो आरक्षक लाइन हाजिर

 भाजपा नेता से धक्का देकर बदतमीजी करने के आरोप में एसआई निलंबित, दो आरक्षक लाइन हाजिर
*इंदौर

इंदौर में 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शहर के छावनी इलाके के एक स्कूल में बने टीकाकरण केंद्र को देखने के लिए अपने रथ से उतरे.उनके पीछे पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू भी टीकाकरण केंद्र के अंदर जाने लगे.इस पर एसआई माधवसिंह भदौरिया और आरक्षण शमीम व रामलखन शर्मा ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया था. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता को धक्का मारा और एक ओर कर दिया। इस पर भाजपा नेता की पुलिस कर्मचारियों के साथ बहस भी हुई।बाद में वह वहां से चले गए.हालांकि,मामला यहीं शांत हो गया था और भाजपा नेता ने भी अपनी ओर से मामले को तूल नहीं दिया था। लेकिन, उनके साथ हुई इस बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता के समर्थकों ने उक्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठानी शुरू कर दी। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भी राज्य सरकार पर आरोप लगाए थे। मामला गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंचा। इसके बाद एसआई को निलंबित करने और आरक्षकों को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी हुआ।
msnews network

Post a Comment

0 Comments