बारिश ने खोल दी पंचायत में विकास कार्यों में किये गये भ्रष्टाचार की पोल

बारिश ने खोल दी पंचायत में विकास कार्यों में किये गये भ्रष्टाचार की पोल 


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि                                        

गंज बासौदा // जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बारोद में किये गये भ्रष्टाचार की ग्रामीणों को भुगतना पड़ रही है, क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाह कार्य प्रणाली के चलते यह सब हो रहा है,ग्राम पंचायत में किये गये विकास कार्यों की पोल बारिश ने खोल दी है,की किस तरह विकास कार्यों के नाम पर फिजूलखर्ची की गई है। गौशाला का निर्माण कार्य लम्बे समय से बंद होने की वजह से गौशाला की दीवारों में दरारें आने लगी है। गौशाला निर्माण कार्य में 21 लाख से ज्यादा रुपयों  की निकासी होने के बाद भी आधी-अधूरी पड़ हुई है। ग्राम पंचायत के हाल बेहाल है, चारों तरफ कीचड़ होने की वजह से ग्रामीणों का चलना फिरना भी दूभर हो गया है,पंचायत भवन के ग्राउंड में पानी भर जाने कीचड़ जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है,यही शमशान घाट जाने वाले रास्ते का है जो कि कीचड़ में तब्दील हो जाने की वजह से काफी मुश्किल भरा हो जाता है।बारिश के मौसम में जिसका सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है। गंदे पानी के निकासी पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की वजह से घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलीयों में भर जाता है वृक्षारोपण, तालाब का गहरीकरण,खेत तालाब,जैसी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया गया है,कही पर बनना थे,कहीं और बना दिये,किसी के नाम जबकि मौके पर कुछ नहीं है,चाहे वह अनउपयोगी साबित हो रहे हैं शौचालय,आवास हों तालाबों के मेल बंधनों और प्लांटेशन में किया गया भ्रष्टाचार

Post a Comment

0 Comments