खबर का हुआ असर प्रधानमंत्री आवास योजना में किये गये भ्रष्टाचार की खबर को संज्ञान में लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कार्यवाही के लिये जिला पंचायत सीईओ को लिखा पत्र



राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि

ग्यारसपुर // जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोलुआ जागीर के सरपंच ,(प्रधान) एवं सचिव के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुऐ ग्राम पंचायत प्रधान की पत्नी और प्रधान के भाई को अपात्र की श्रेणी में होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया,वहीं मनरेगा के तहत तालाब के गहरीकरण के एवं गौशाला निर्माण कार्य के दौरान मशीनों का उपयोग किया गया था,उक्त खबर को प्रमाणिकता के साथ बेव पोर्टल राज्य की नवदुनिया प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिस को संज्ञान में लेते हुऐ मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा  जिला पंचायत सी ई ओ विदिशा को पत्र लिखकर अग्रिम कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है,ऐसा माना जा रहा है कि ग्राम पंचायत कोलुआ जागीर के सरपंच सचिव के विरुद्ध यथा शीघ्र बड़ी कार्यवाहीहो सकती है।

Post a Comment

0 Comments