बीजेपी पर राहुल का तीखा हमला,पूछा- क्या संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिये?


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
नई दिल्ली

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक को पीटने और देश के कुछ अन्य हिस्सों में भीड़ द्वारा लोगों की पिटाई से संबंधित अलग-अलग घटनाओं को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने सीधा सवाल किया कि क्या संविधान के अनुच्छेद 15 और 25 भी बेच दिए हैं?

उन्होंने इन घटनाओं का उल्लेख करते हुए एक वीडियो साझा किया और ट्वीट किया कि संविधान के अनुच्छेद 15 व 25 भी बेच दिए? उल्लेखनीय है कि संविधान के अनुच्छेद 15 के मुताबिक राज्य किसी भी नागरिक के साथ जाति, धर्म, लिंग, जन्म स्थान और वंश के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता

जबकि अनुच्छेद 25 के तहत प्रावधान है कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी धर्म को मानने, आचरण तथा धर्म का प्रचार करने की स्वतंत्रता है💥✍

Post a Comment

0 Comments