Weather Alert:
दिल्ली एनसीआर में बादलों का रहेगा डेरा, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
नईदिल्ली(ms)
उत्तरी भारत के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी आफत बनी हुई है,जिससे लोग पसीना- पसीना हो रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में हल्की-हल्की फुहारें पड़ी, जिससे तापमान में गिरावट देखी गई और गर्मी से मामूली राहत मिली। दिल्लीवासियों और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी अभी और रूलाएगी, क्योंकि मानसून आने में करीब सप्ताहभर का वक्त लगेगा। दूसरी ओर भारतीय मौसम विभाग( आईएमडी) ने आज दिल्ली में मामूली बारिश की संभावना जताई है। बीते दिन शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच अधिक 41.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर धूप खिले रहने के कारण लू के थपेड़े भी महसूस किए गए। इस वजह से लोगों का पसीने से बुरा हाल रहा। देश के अधिकांश राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में खूब मानसूनी बारिश हो रही है।वहीं,राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आगामी चार पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। आईएमडी ने भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, चूरू, अलवर, धौलपुर, बीकानेर में लू चलने की संभावना जताई है।बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में आगामी दो दिन अपेक्षाकृत तेज पश्चिमी हवाएं चलने की भी संभावना है।
msnews network
0 Comments