उज्जैन(मध्यप्रदेश)
मध्यप्रदेश के पवित्र नगर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर के अंदर से भोपाल के एक युवक को पकड़ा गया है। उसे पकड़ने के लिए लखनऊ की इंटेलिजेंस की टीम दिल्ली की टीम के साथ आई थी। प्रारंभिक तौर पर सिर्फ यह बताया गया है कि वह अपनी पहचान छुपाए हुए था। उसके पास जो गवर्नमेंट आईडी कार्ड मिला है वह फर्जी है।दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश की इंटेलिजेंस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान लोकल पुलिस भी साथ में थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आतंकवादियों का एक मॉड्यूल पकड़ा गया था। उसी समय मध्य प्रदेश को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया था। कहा जा रहा है कि उसी मामले में इन्वेस्टिगेशन के दौरान मिली जानकारी के आधार पर उज्जैन से इस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि भोपाल निवासी यह व्यक्ति बड़नगर जिला उज्जैन में किसी कंपनी में काम करता है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान जब उसके मोबाइल फोन को चेक किया गया तो उसमें महाकालेश्वर मंदिर के कुछ ऐसे स्थानों के फोटो थे जो सामान्यता पर्यटकों के पास नहीं होते।
msnews network


0 Comments