सुरेन्द्र पस्तोर
ग्यारसपुर सड़क किनारे नाली निर्माण में हो रही देरी से हो रहे व्यापार के नुकसान एवं ग्राहकों को हो भारी असुविधा के लिए व्यापारियों का जत्था व्यापार महासंघ ग्यारसपुर के नेतृत्व में ज्ञापन देने तहसील कार्यालय पहुंचे थे। यहां ज्ञापन देने गये व्यापारियों की समस्या को सहानुभूति से सुनने के वजाये पूर्वाग्रह से ग्रस्त भरे बैठे एसडीएम व्रजेन्द्र रावत ने व्यापारियों पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने के साथ उनके छज्जे और टीन शेड हटाने की कार्रवाई करुंगा।
सच क्या है
सच्चाई यह है कि अस्पताल से लेकर तहसील कार्यालय तक ग्राम पंचायत की निधि से इसी तरह का नाली निर्माण एसडीएम एवं तहसीलदार ने खड़े होकर करवाया था।
व्यापारियों ने जब उनकी बिल्डिंग के सामने इसी तरह के निर्माण की और उंगली उठाई और व्यापारियों के सामने रुके पडे नाली निर्माण में रोड़ा अटकाने का कहा तो अधिकारी बौखला गये और व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार अशोभनीय भाषा का उपयोग किया जो कि अधिकारियों की गरिमा एवं पद आचरण के बिरुद्ध होता है।
इसी से आहत और अपमानित व्यापारियों ने महासंघ की बैठक में निर्णय लेकर कलेक्टर विदिशा को संज्ञान में लाने ज्ञापन देकर बाजार बंद का आह्वान किया था।
इसी आंदोलन के क्रम में व्यापारिक संस्थान बंद रखे जिसको एतिहासिक समर्थन मिला।
बंद रही मेडिकल से लेकर चाय पान की तक दुकान
अधिकारियों के बिरोध में बाजार बंद का व्यापक असर दिखाई दिया जिसमें व्यापारियों के साथ आम नागरिकों ने भी सहयोग किया। बंद के दौरान डाक्टरों ने अपनी क्लीनिक, दवा विक्रेताओं के साथ चाय की दुकान पान की गुमठिआं भी बंद रही।
नही खुली गैस ऐजेंसी
अफसरों की कार्यशैली से पीड़ित तो बिभागीय अधिनस्थ कर्मचारी,अन्य बिभाग के अफसर कर्मचारी भी है परंतु दहशत में दवी जुबान में ही अपना दुखड़ा रो लेते है। आमतौर पर देखा यह भी जा रहा है कि आम नागरिकों को भी इन अधिकारियों की भाषा बोलचाल से परेशानी रहती है। जिसके उदाहरण तहसील में चाय पानी की दुकान पर सरेआम होते रहते है। अधिकारियों के रवैये से आहत गैस एजेंसी ने भी अपनी सेवाएं कार्यस्थल परिवर्तन कर गोडाउन से उपभोक्ताओं की सेवा की।
शांतिपूर्ण एवं स्वेच्छिक रखा गया था बंद
व्यापार महासंघ ने अधिकारियों के बिरोध में किया जा बंद को स्वेच्छिक एवं शांतिपूर्ण का आह्वान किया था जिसमें सभी छोटे बड़े व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर अधिकारियों के खिलाफ अपना बिरोध दर्ज कराया।
अगले चरण में होगा धरना प्रदर्शन
व्यापार महासंघ ग्यारसपुर ने निर्णय लिया है कि मानोरा जगदीश स्वामी जी रथयात्रा के वाद बिशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही अभद्रता करने वाले अधिकारियों के स्थानांतरण के लिये जिला प्रभारी मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव एंव प्रशासनिक अभिकरण में भी जाकर व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल मिलकर गुहार लगायेगा




0 Comments