मध्य प्रदेश पन्ना - सलेहा आज दिनांक 26 जुलाई 2021 के प्रथम सोमवार से श्रवण मास शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर जगह जगह शिव पार्वती के मंदिरों में महिलाओं का खासा झुंड देखने में आया क्योंकि बहन भाई के अटूट प्रेम भरा बहनों की ओर से भाइयों की खुशी खैरियत एवं लंबी आयु की कामना करते हुए रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है
जिस कारण आज श्रवण मास का प्रथम सोमवार होने के कारण भगवान भोलेनाथ पवित्र स्थल चौमुख नाथ सरकार की नगरी में श्रद्धालु एवं दर्शनार्थियों का सुबह से ही जल अभिषेक करने एवं सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण करने की भगवान भोलेनाथ से मनमाफिक कुंवारी युवतियां एवं महिलाओं ने मांगा वरदान और किया जल अभिषेक और हर शिवालयों मैं कीर्तन मंडलों का आयोजन किया गया जिसमें महिला बेटियों में काफी उत्साह देखा गया और प्रथम सोमवार पड़नें से महिलाओं ने व्रत रखा और बहनों ने अपने भाइयों के लिए लंबी उम्र की कामना की कुंवारी युवतियों ने उमा पार्वती जी से भगवान भोलेनाथ जैसे बर पानें मांगा वरदान और महिला बेटियों के चेहरों में दिखी खुशी
0 Comments