राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
नई दिल्ली
संसद के मानसून सत्र (मानसून सेशन 2021) का आज आठवां दिन है. संसद में हंगामे की स्थिति बनी हुई है. आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है विपक्षी के हंगामे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई और कहा कि सदन की अपनी गरिमा है, सदन की गरिमा को बनाए रखने के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले कहा, 'सदन के कुछ सदस्य ऐसी घटनाओं को दोहरा रहे हैं, जो संसद की गरिमा के खिलाफ है, अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुझे सदन की मर्यादा बनाए रखने के लिए उन सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को स्थगित करने से पहले कहा, सदन के कुछ सदस्य ऐसी घटनाओं को दोहरा रहे हैं जो संसद के नियमों के विरुद्ध हैं, अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुझे सदन की मर्यादा बनाए रखने के लिए उन सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी.इस दौरान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, सरकार और अध्यक्ष अनुरोध कर रहे हैं. हमने उनसे व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया था. इसके बावजूद वे सदन को चलने नहीं दे रहे हैं, जो ठीक नहीं है. राज्यसभा में कोविड पर चर्चा की गई थी लेकिन वे लोकसभा में इसकी चर्चा नहीं करते हैं. यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है💥✍
0 Comments