नगर पालिका को है किसी हादसे का इंतजार,दुर्घटना को आमंत्रण देते ओपन ड्रेनेज होल


राज्य की नवदुनिया 

गंज बासौदा // नगर पालिका भी गजब है बारिश से पूर्व ही नालियों के खुले मुँह के गड्ढे नपा कर्मचारियों की मुस्तेदी की पोल खोलते नजर आते हैं। वैसे समाचार लिखा जाता तो समाचार को आलोचनात्मक एवं दुर्भावना पूर्ण कहा जाता इसलिये नर्मदा की पुकार ने खबर की हकीकत चित्र के साथ बयां की है ताकि किसी भ्रम की या समाचार की असत्यता की गुंजाइश ही न रहे वर्षा से पूर्व  इस खुले  गड्ढे को ठीक से ढंकना जरूरी है। इसी को क्यों, नगर के सभी गड्ढों को भरना आवश्यक है। बारिश में इस जगह घुटनों तक पानी होता है। पानी में गड्ढा किसी को नज़र न आएगा। और बाइक वाला तो स्पीड से गाड़ी निकालेगा और मुँह के बल गिरकर हाथ पैर तोड़ लेगा,अधिक चोटिल होने पर परलोक भी सिधार सकता है।
यह गड्ढा लक्ष्मी नारायण मंदिर वाली गली में  राम सिंह हेड साहब के घर के पास डीपी के सामने है।
वार्ड नम्बर 7 के जागरूक नागरिक राजू दुवे,कुलेन्द्र श्रीवास्तव समाजसेविका श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने चिंता जताते हुए उक्त समस्या के निदान की ओर  नगर पालिका प्रशासन से कार्यवाही की अपेक्षा की है।
सामाजिक कार्यकर्ता अशोक  महलवाला तथा पूर्व पार्षद रानी लोधी के प्रतिनिधि महेन्द्र लोधी  का कहना है कि अगर दुर्घटनाओं के बाद काम हो तो उसका कोई महत्व नहीं रहता।लक्ष्मी नारायण मंदिर मार्ग पर राजपूत कालोनी के पास का नज़ारा नपा सफाई कर्मचारियों की कर्त्तव्यनिष्ठा पर सवाल खड़े करता  है  जहां पिछले साल कचरे वाली ट्राली ने कचरा उठाया था। लंबे अंतराल के बाद हालात ये है कि सारा कचरा प्लाट से सड़क के बीचों बीच तक पहुंच गया है।यहां एक डस्टबिन होना चाहिए और नियमित कचरा उठाना चाहिये। गंज बासौदा को जिला बनाओ अभियान से जुड़ी हुई सामाजिक कार्यकर्ता सिबानी पस्तोर,के अनुसार सफाई की नियमित व्यवस्था होगी तो गंदगी व बीमारियों से बचाव हो सकेगा । गलियों में कचरे की ट्राली नहीं जाती इसलिए सारे गली वाले  खाली प्लॉटों में कचरा डालते हैं। और वो कचरा पूरे में उड़कर गन्दगी करता है।नगर पालिका प्रशासन स्वच्छ भारत अभियान में अपनी भूमिका ठीक से निभाएं वरना जनता अगली बार वोट देने घर से नहीं निकलेगी।

Post a Comment

0 Comments