नगर परिषद हरपालपुर में सीएम हेल्पलाइन एवं जन सुनवाई से निराशा, हजारों शिकायतें पेंडिंग: सीएमओ सुश्री शीतल भलावी की विभागीय जांच, नगर परिषद लवकुशनगर से नहीं छूट रहा मोह


!!.मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग भोपाल में 9 अगस्त को रिकॉर्ड किया तलब, लोकायुक्त में आय से अधिक संपत्ति का मामले में दर्ज प्रकरण होगी एफआईआर.!!

पंकज पाराशर छतरपुर
भोपाल l
छतरपुर जिले में नगर परिषद हरपालपुर के निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है l मध्य प्रदेश शासन के आदेशों की सीएमओ सुश्री शीतल भलावी द्वारा अवहेलना की जा रही है l नियमों को ताक पर रखकर शासन के नियमों की अनदेखी की जा रही है l कमिश्नर द्वारा जांच में दोषी पाए जाने पर उनकी मुश्किले बढ़ती ही जा रही है l नगर परिषद लवकुशनगर में हुए भ्रष्टाचार में नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्य प्रदेश शासन भोपाल ने सुश्री शीतल भलावी को शिकायतों में दोषी माना है, वर्तमान में नगर परिषद हरपालपुर में सीएमओ हैं, जांच प्रतिवेदन आयुक्त को भेजा गया है l जांच प्रतिवेदन पर सीएमओ सुश्री शीतल भलावी के विरुद्ध छतरपुर कलेक्टर एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सागर से अभिमत मांगा है l आयुक्त मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग भोपाल द्वारा नगर परिषद हरपालपुर का 9 अगस्त को रिकॉर्ड तलब किया है l सुश्री शीतल भलावी का आय से अधिक संपत्ति का मामला लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज है, उनके विरुद्ध विभागीय एफआईआर होगी l सीएमओ सुश्री शीतल भलावी के विरुद्ध विभागीय जांच चल रही है l पदस्थापना के दौरान नगर परिषद लवकुशनगर में सीएमओ सुश्री शीतल भलावी द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया, उनका आज भी लवकुशनगर से बेडमोह नहीं छूट पा रहा है l आज भी नगर परिषद हरपालपुर में हजारों शिकायतें पेंडिंग पड़ी है, सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई का उनके द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा है l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा साफ निर्देश दिया है कि शिकायत का निपटारा जिला कलेक्टर अपने सामने करें, विवाद को अग्रेषित कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए l

Post a Comment

0 Comments