सुरेन्द्र पस्तोर राज्य की नवदुनिया
ग्यारसपुर // विदिशा जिले की जनपद पंचायत ग्यारसपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोलुआ जागीर में सरपंच और सचिव की मिली भगत से किये गये, भ्रष्टाचार के अनेकों मामले दफन हैं उन्हीं मामलों में से एक मामला प्रकाश में आया है,जो कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के आवासहीन व्यक्ति के लिये आवास उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है, परंतु सरपंच के भाई को अपात्र होने के बाद भी चंद पैसों के लालच में सचिव ने अपनी नौकरी को दाव पर लगाकर सब कुछ जानते समझते हुऐ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया। उजागर होते आ रहे हैं लेकिन ग्यारसपुर जनपद पंचायत में बैठे अधिकारि ऐसा लगता है जैसे आंख बंद कर अपनी कुर्सी को तोड़ रहे हो जी हां एक और नया मामला सामने आया है जनपद पंचायत ग्यारसपुर की ग्राम पंचायत कोलुआ जागीर का जहां पर सरपंच सचिव ओर रोजगार सहायक की मिलीभगत से नरेगा सहित प्रधानमंत्री आवास योजना को भी भ्रष्टाचार कर किया गया है वही आपात्रों को उपलब्ध कराई प्रधानमंत्री आवास योजना वहीं सूत्रों का कहना है कि चंद रुपए लेकर सरपंच सचिव और रोजगार सहायक द्वारा आपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है, जबकि
सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिये, निर्धारित किये गये 13 बिंदुओं में हितग्राही पात्र होना चाहिये जिसके बाद ही हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा सकता है, लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित किये गये उक्त 13 बिंदुओं को दरकिनार करते हुऐ लाभ दिया गया।
सरकार द्वारा निर्धारित किये गये 13 बिंदु कुछ इस प्रकार है हितग्राही के पास टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर,फोर-व्हीलर वाहन या फिशिंग बोट नहीं होना चाहिये लेकिन सरपंच के भाई ओमप्रकाश के पास आईसर ट्रेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP40 AA8734 है
2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि नहीं होना चाहिये,लेकिन सरपंच के भाई ओमप्रकाश लोधी पुत्र चुन्नीलाल लोधी के नाम से राजस्व रिकॉर्ड अनुसार खसरा नंबर 163/2 यनि की 9 बीघा सिंचित भूमि दर्ज है
50,000 से अधिक राशि का क्रेडिट धारी नहीं होना चाहिये
परन्तु ओमप्रकाश लोधी द्वारा 1 लाख 95 हजार का केसीसी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बनवाया गया है, और जोकि हैदरगढ़ में खसरा नंबर 163/2 लगभग 9 बीघा जमीन बंधक है,
अगर जिम्मेदार अधिकारी निष्पक्षता से यदि जांच करते हैं तो ऐसे और भी अनेक अपात्रों लोगों को दिये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना में की गई बंदरबांट के मामले उजागर होंगे, सरपंच-सचिव और रोजगार सहायक की सांठ-गांठ से अपात्र लोगों को पात्र बना कर प्रधानमंत्री आवास योजना को पलीता लगाया जा रहा है।
राज्य की नवदुनिया समाचार पोर्टल के द्वारा इससे पहले भी ग्राम पंचायत कोलुआ जागीर में तालाब का गहरीकरण मशीनों के द्वारा किया जा रहा था, जिसकी फोटो-विडियो सहित खबर को प्रकाशित किया गया था। लेकिन भ्रष्टों के खिलाफ अधिकारियों की उदासीनता के चलते कोई भी कार्यवाही नहीं की गई
जब ग्राम पंचायत सचिव का पक्ष जाने के लिऐ 9754436195 इस नंबर पर फोन लगाकर हनुमंत सिंह से जानकारी लेना चाही तो उनके द्वारा पूरी बात सुन कर फोन काट दिया गया और कोई जवाब नहीं दिया गया
इनका कहना है - हड़ताल खत्म होते ही एक विशेष टीम बनाकर कोलुआ जागीर की जांच कराई जायेगी और जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद शर्मा जनपद पंचायत ग्यारसपुर


0 Comments