कटनी
बिना नंबर की एक कार ने देशी शराब के साथ जिले में हो रहे शराब के के अवैध कारोबार व अवैध परिवहन से जुड़े राज उगले। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भूला गांव एक बिना नंबर की मारुति कार में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित की। पुलिस टीम ने मटवारा फाटक के पास नाकेबंदी की। सफेद रंग की कार को पुलिस टीम ने रोका तो उसका चालक कूदकर भाग गया। अंधेरा होने के कारण पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी। पुलिस ने कार से करीत 58 पेटी देशी शराब कुल 29 सौ पाव जब्त की है। इसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए हैं। जब्त की गई कार की कीमत 3 लाख रुपए और जब्त किए गए दो मोबाइल की कीमत लगभग 20 हजार रुपए है।
जिले में अवैध शराब परिवहन का गिरोह सक्रिय
जानकारी के अनुसार जिले में शराब के अवैध परिवहन की गतिविधियों में कुछ लोग लंबे समय से सक्रिय हैं। यह गिरोह जिले के राजस्व को करोड़ों की क्षति पहुंचाई जा रही है। जिले का आबकारी विभाग इस कार्रवाई के लिए पुलिस को धन्यवाद दे रहा है आबकारी अधिकारी ने अनिल जैन ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के राजस्व के नुकसान से बचाया जा सकेगा। आबकारी टीम भी अपने मुखबिरों के माध्यम से ऐसे गिरोहों पर नजर रखे है
उमरिया से लाई जा रही थी शराब
कटनी जिले में उमरिया जिले से शराब लाई गई थी। इसे पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है। जिस कार से शराब जब्त की गई है। उसका चालक पुलिस को देखकर भाग गया। कार में सवार दूसरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उमरिया जिले के अखड़ार शराब दुकान के दो सेल्समैनों को भी गिरफ्तार किया है।
जांच की जद में ठेकेदार
शराब दुकान ठेकेदार की भूमिका की इस पूरे मामले में जांच की जा रही है। पुलिस की राडार में शराब ठेकेदार भी है। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। आरोपितों के संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक अवस्थी ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इस मामले में पुलिस ने कार में सवार बहोरीबंद थाना अंतर्गत नीमखेड़ा गांव निवासी अरुण कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि शराब बल्लन तिवारी द्वारा मंगाई गई थी और शराब उमरिया जिले के अखड़ार से भेजी गई थी। पुलिस टीम ने अखड़ार की शराब दुकान में दबिश दी। पुलिस ने शराब दुकान के सेल्समैन रोहित गुप्ता और मनोज सिंह परिहार गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सेल्समैनों ने बताया कि बल्लन तिवारी के लिए ठेकेदार संतोष जायसवाल के कहने पर शराब भेजी गई थी
अभी फरार हैं आरोपित
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपित बल्लन तिवारी, कुशल सिंह सहित अन्य फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है
इनकी रही भूमिका
टीम में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी टीआइ अजय सिंह, माधवनगर थाना प्रभारी टीआइ संजय दुबे, बड़वारा थाना प्रभारी एसआई अंकित मिश्रा, एसआइ संतराम यादव, मंजू पटैल, एएसआइ विजय शंकर गिरी, अनुराग पाठक, प्रदीप जाटव, कप्तान सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र यादव, आरक्षक सोने सिंह, ब्रजेश सिंह, राजीव परतेती, रोहित सिंह, राजा साहू को शामिल किया गया।💥✍

0 Comments