रीवा
जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम परासी में रिमझिम बारिश के चलते एक पुराना कच्चा मकान की दीवार गिर गई जिसके कारण दीवाल की जद में घर के अंदर सो रहे मां व बेटे आ गए। उक्त घटना में जहां पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई थी। ग्रामीणों ने आनन-फानन में दीवार के मलबे को हटाकर मां को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची गढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम उपरांत मृतक के स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है
घटना पर एक नजर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार की दरमियानी रात तकरीबन 1 बजे गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत परासी गांव निवासी उमा सागर साकेत एक कच्चे मकान की दीवार रिमझिम बारिश में गिर गई जिसके कारण घर के अंदर सो रहे उनकी 28 वर्षीय पत्नी गीता उर्फ रिंकू साकेत एवं 3 वर्षीय पुत्र शिवम साकेत दीवाल के जद में आ गए। जब तक ग्रामीण दीवाल का मलबा हटाकर मां बेटे को बाहर निकालते तब तक 3 वर्षीय मासूम शिवम साकेत की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि मां गीता साकेत गंभीर रूप से घायल थी घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज में जुटे डॉक्टर की मानें तो गीता कि रविवार की शाम मौत हो गई है।
प्रकरण तैयार करने के निर्देश
एसडीएम मनगवां केपी पांडे द्वारा कच्चे मकान की दीवार गिरने से हुई मां व बेटे की मौत को लेकर संबंधित हल्का पटवारी को प्राकृतिक आपदा का प्रकरण तैयार कर एसडीएम कार्यालय प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया है। जिससे पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दी जा सके।
इनका कहना है : दीवार गिरने से जहां 3 वर्षीय मासूम के साथ उसकी मां की मौत हो गई है। महिला की मौत संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की शाम हुई है
एसके निगम, एसडीओपी मनगवां, रीवा।💥✍

0 Comments