!!.बुंदेलखंड में रेत उत्खनन, थाना नौगांव की गर्रौली चौकी लुटेरों के हवाले, निष्क्रिय चौकी प्रभारी एसआई मोहिनी शर्मा ने भ्रष्टाचार बढ़ाने का उठाया बीणा: रुपए लेकर ही लिखी जाती रिपोर्ट, अराजकता का पनपा माहौल.!!



पंकज पाराशर छतरपुर

भोपाल l बुंदेलखंड में अवैध रेत उत्खनन और वसूली की आरोप पुलिस पर लग रहे हैं l छतरपुर जिले में थाना नौगांव की गर्रौली चौकी इस समय सुर्खियों में बनी हुई है, किसी बड़े मामले के खुलासे को लेकर सुर्खियों में नहीं है l दरअसल वहां पर पदस्थ प्रभारी एसआई मोहिनी शर्मा की निष्क्रिय कार्यशैली के चलते सुर्खियां बटोर रहा है, बतलाते चलें का चार्ज संभालते ही मोहिनी शर्मा की कार्यशैली सिर चढ़कर बोल रही है l यह बिना रुपए के फरियादी की रिपोर्ट भी नहीं लिखते है तो वहीं आरोपियों से लंबी मोटी रकम वसूल कर अपराध करने के लिए खुलेआम संरक्षण दे रहे है, चौकी प्रभारी मोहिनी शर्मा द्वारा अधिकारियों के नाम से अपराधियों से चंदा वसूली की जा रही है l खनिज उत्खनन, ढाबों और वाहन चेकिंग का खेल रात भर चलता है l उनके द्वारा अवैध वसूली का खेल लंबे समय से चल रहा है l बताया जा रहा है कि उनका माफियाओं से अपनत्व है l यही कारण है कि यह खुलेआम अराजकता का माहौल बनाए हुए और पुलिस की छवि को धूमिल करने का कार्य हो रहा है, समय रहते इनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो  क्षेत्र की जनता प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करेगी l अब जल्द ही उनके खिलाफ लोकायुक्त से भी शिकायत की जाएगी l

Post a Comment

0 Comments