ऑनलाइन फ्रॉड से कटे हुऐ पैसे पाकर फरियादी की आंखों में खुशी के छलके आंसू,


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि

गंजबासौदा // शहर ने थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि फरियादी के  बैंक अकाउंट से फोनपे के माध्यम से ₹54,000 कट गए हैं उक्त शिकायत से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं ऑनलाइन फ्रॉड से फरियादी के कटे हुए पैसे को वापस फरियादी के अकाउंट में प्राप्त करने के लिए एसआई शिवेंद्र पाठक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें आरक्षक प्रशांत राजावत, आरक्षक राकेश रावत शामिल थे। दौराने शिकायत जांच फरियादी के बैंक अकाउंट की डिटेल्स स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से प्राप्त की गई जिससे यह जानकारी प्राप्त हुई कि राजस्थान स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के माध्यम से साइबर फ्रॉड से  ₹54000 के माध्यम से फरियादी के अकाउंट से कट गए हैं। जानकारी प्राप्त होने पर साइबर सेल की मदद से राजस्थान स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक कंपनी से संपर्क किया गया जिसमे टेक्निकल पहलुओं का ध्यान रखते हुए तकनीकी सहयोग प्राप्त करते हुए टेलिफोनिक विवेचना की गई एवं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक कंपनी के संचालक एवं मैनेजरो से एवं राजस्थान स्थित साइबर सेल पुलिस के अधिकारियों की मदद ली गई। जिनसे पिछले 1 साल से बात की जा रही थी जो दिनांक 22 जुलाई 2021 को पुलिस की 1 साल की कड़ी मेहनत एवं ऑनलाइन टेक्निकल टेलीफोनिक विवेचना से फरियादी के अकाउंट में वापस ₹54000 आ गए हैं। फरियादी के अकाउंट में पैसे आते ही फरियादी ने थाने आकर पुलिस स्टाफ को मिठाई बांटी एवं पुलिस स्टाफ को धन्यवाद दिया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्रीमती सुमी देसाई एसआई शिवेंद्र पाठक आरक्षक प्रशांत राजावत, आरक्षक राकेश रावत का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments