मध्य प्रदेश के 24 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट, कई नदियों का जलस्तर बढ़ा

भोपाल


काफी इंतजार के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश में जमकर बदरा बरस रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में दो दिनों में जोरदार बारिश हो रही है. जिस वजह से अब मानसून की स्थिति में सुधार आ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. जिस वजह से प्रदेश के 24 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें, प्रदेश में अब तक बारिश का आंकड़ा 318.7 मिमी या 12.5 इंच पर पहुंच गया है, यह सामान्य स्तर 354.9 मिमी या लगभग 14 इंच से मात्र 10 फीसदी कम रह गया है

24 जिलों में बारिश का अलर्ट


प्रदेश के पूर्वी एवं दक्षिणी हिस्सों के कई स्थानों में जोरदार बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने भोपाल, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, बुराहनपुर, खंडवा, खरगौन, धार, देवास, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है💥✍

Post a Comment

0 Comments