दिनांक- 21- जुलाई- 2021- बुधवार

👇सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

==============================

1 कोरोना पर सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी बोले- राज्यों को राजनीति से ऊपर उठकर टीम के तौर पर काम करना चाहिए
2 सरकार ने संसद में बताया, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत
3 राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान, कोविड-19 महामारी को लेकर न राजनीति की, न आंकड़े छिपाए
4 'मन, कर्म, भाव से काम करेंगे तो तीसरी लहर नहीं आएगी', कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बयान
5 सियासी संग्राम में बदला पेगासस जासूसी विवाद, लगातार दूसरे दिन संसद के दोनों सदनों में किया जमकर हंगामा
6 सरकार ने फिर चेताया- गैर जरूरी यात्रा से बचें, 40 करोड़ लोगों को अब भी संक्रमण का खतरा
7 चौथे सीरो सर्वे में दावा - 67% भारतीयों में बनी कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी, 40 करोड़ आबादी पर अब भी मंडरा रहा खतरा.
8 संसद मार्च पर अड़े किसान नेता, फिर विफल हुई पुलिस से बातचीत
9 महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,910 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 7,510 लोग स्वस्थ भी हो गए
10 दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 37 लोग स्वस्थ भी हो गए।
11 राजस्थान: पायलट-गहलोत विवाद भी जल्द सुलझने के आसार! सुलह के हो सकते हैं 5 फॉर्मूले ,राजस्थान में सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत गुट के बीच सियासी खींचतान जारी है.
12 पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: 26 जुलाई से खुलेंगे 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल,लेकिन वही शिक्षक स्कूल जा सकेंगे जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली है।
13 योगी अब अपनी नई टीम बनाने के लिए तैयार, मंत्रिमंडल विस्तार को लगी फाइनल मुहर.
14 हिली धरती : राजस्थान और मेघालय में महसूस किए गए भूकंप के झटके सुबह 5.24 पर राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके आए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.3 रही।। हालांकि इससे जानमाल का किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ
15 धवन के धुरंधरों ने किया वनडे सीरीज पर कब्जा, श्रीलंका में लगातार 10वीं जीत
============================
सोना - २२५= ४७८६९
चांदी - ६४९= ६६५९७

Post a Comment

0 Comments