बी एस एन एल का रिश्वतखोर अकाउंटेंट गिरफ्तार,भोपाल सी बी आई की टीम ने की कार्य वाही,बिल पास कराने के बदले मांगे थे 20 हजार रुपए


राज्य की नवदुनिया प्रतिनिधि
होशंगाबाद

भोपाल की 12 सदस्यीय सीबीआई (CBI) टीम ने इटारसी बीएसएनएल ऑफिस के अकाउंटेंट सुबोध मेहरा को गिरफ्तार किया है. अकाउंटेंट ने वाहनों के 5 लाख का बिल पास कराने के बदले में ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद ठेकेदार आशीष पांडे की शिकायत पर भोपाल CBI की टीम ने अकाउंटेंट को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया

ठेकेदार से मांगी थी 20 हजार की रिश्वत

शिकायतकर्ता आशीष पांडेय ने बताया उनके फोर-व्हीलर के बिल 2019 से पास नहीं हुए थे. जिसके बाद उन्होंने ऑफिस में आठ बार बिल लगाया, लेकिन पेमेंट के लिए बिल को पास ही नहीं किया जा रहा था. जिस वजह से ठेकेदार आशीष पांडे काफी परेशान था. वहीं अकाउंटेंट ने बिल पास कराने के बदले में ठेकेदार से 25 हजार की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद ठेकेदार ने भोपाल सीबीआई से इसकी शिकायत कर दी

सी बी आई टीम ने पकड़ा


शिकायत के बाद सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम ने ट्रेप कर अकाउंटेंट सुबोध कुमार को दफ्तर में ही पकड़. इस दौरान 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते वह रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ है. फिलहाल रिश्वतखोर अकाउंटेंट सुबोध कुमार को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है💥✍

Post a Comment

0 Comments