पलक झपकते ही गायब किये मीटर-रीडर के एक लाख, कुछ ही घंटो में आरोपी अशोकनगर रोड की तरफ भागे, पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल बाहर..

 पलक झपकते ही गायब किये मीटर-रीडर के एक लाख,  कुछ ही घंटो में आरोपी अशोकनगर रोड की तरफ भागे, पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल बाहर.. 

 गंजबासौदा // नगर के सबसे व्यस्तम बरेठ रोड से विधुत विभाग के मीटर-रीडर सुनील विश्वकर्मा के सांथ हुई एक लाख की लूट का मामला प्रकाश में आया है, मोटर साइकिल की डिग्गी में रखे हुऐ  एक लाख रुपये और बिजली मीटर चैक करने की मशीन को तीन लड़के मोटर साइकिल पर सवार ने मोटर साइकिल की डिग्गी से चोरी कर लिये,
जिस की पुलिस सूचना प्राप्त होने पर तत्काल 10 मिनट के अंदर स्टाफ को लेकर घटनास्थल महाकाल होटल के सामने पहुंची और विपिन तिवारी की इलेक्ट्रिकल्स कि दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, जिसमें मोटर साइकिल सवार तीन लड़के मीटर-रीडर कि मोटरसाइकिल की डिक्की से रुपयों से भरा बैग निकाल कर भागते हुऐ दिखे, घटना स्थल पर  एस आई शिवेंद्र पाठक ने स्टाफ के साथ में बरेठ रोड पर उनका पीछा किया गया,बरेठ रोड पर आरोपीयों का पीछा करते हुऐ जानकारी मिली की उक्त आरोपियों ने फरियादी के बैग से आईडी कार्ड ग्राम मसूदपुर में रोड पर फेंक दिया है,जिसकी सूचना मिलने पर बरेठ रोड से हतोड़ा होते हुऐ अम्बा नगर पुलिस चौकी आकर मसूदपुर होते हुऐ महैलुआ  चौराहे की तरफ से आये जहां रमेश यादव के ढाबा पर लगे हुऐ सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया।
जिसमें आरोपी महैलुआ चौराहे की तरफ भागते हुऐ दिख रहे हैं, इस के बाद महैलुआ चौराहे पर लगे हुऐ सीसीटीवी फुटेज को देखा जिस में उक्त आरोपीगण मुंगावली अशोकनगर की तरफ जाते हुऐ दिखाई दिये, उक्त आरोपियों को पकड़ने के लिऐ जिला अशोकनगर, मुंगावली एवं बहादुरपुर थाना क्षेत्रों को उक्त घटित हुई घटना की सूचना दे दी गई है।




 

Post a Comment

0 Comments