ग्राम हिनोतिया की उचित मूल्य दुकान सील
विदिशा // कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जिले में संचालित उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली सामग्री की जांच हेतु दल गठित किए है। जांच दल के सदस्यों के द्वारा मंगलवार 29 जून को शासकीय उचित मूल्य दुकान हिनोतियां की जांच की गई। यहां विभिन्न प्रकार की अनियमिततायें पाये जाने पर एंव मौके पर विक्रेता उपस्थित नही होने के फलस्वरूप उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान को जांच दल के सदस्यों द्वारा सील करने की कार्यवाही की गई है। उक्त जांच दल में शामिल नायब तहसीलदार श्री सुनील गढवाल, सहकारिता निरीक्षक श्री एमएस भदौरिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री हुमा हुजूर के द्वारा अंतरिम प्रतिवेदन तैयार किया गया है जिसमें उल्लेख है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान हिनोतिया में उपस्थित उपभोक्ताओं के ब्यान दर्ज कर नियमानुसार दुकान का संचालन विक्रेता द्वारा नही करना पाया जाने पर उपरोक्त उचित मूल्य दुकान को जांच दल के सदस्यों द्वारा सील कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रेषित किया गया है।
0 Comments