अवैध खनन पर पिछले सप्ताहों की गई थी दो कार्रवाई





अवैध उत्खनन के विरुद्ध लगभग 2 सप्ताह पूर्व 26 मार्च की रात कुरवाई की तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी सुश्री रितु उपाध्याय द्वारा ग्राम गिरवासा में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई की थी जिसमें एसडीओपी द्वारा एक पनडुब्बी को जप्त किया गया था जो आज भी एसडीओपी कार्यालय में रखी हुई है यह कार्रवाई कई सवालों के घेरों में रही थी जिसमें एसडीओपी द्वारा मशीन को मौके पर छोड़ दिया गया था और पनडुब्बी को जप्त किया गया था यह कार्रवाई रात के 12:00 बजे से करीबन 2:00 बजे तक जारी रही थी इस कार्यवाही में एसडीओपी ने मीडिया कर्मियों के कवरेज करने पर रोक लगाई थी कार्रवाई करने के लिए एसडीओपी सुश्री उपाध्याय ने लेडी सिंघम बनकर अपने 2 जवानों और एक महिला उप निरीक्षक के साथ पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया था तो वहीं दूसरी कार्रवाई मीडिया के बार बार मुद्दा उठाने के बाद राजस्व व खनिज विभाग द्वारा 4 अप्रैल को ग्राम पीरोंठा में एक पनडुब्बी को जप्त करके की गई थी जो तहसील प्रांगण में आज भी खड़ी हुई है अवैध खनन के विरुद्ध इन कार्यवाही के बाद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

Post a Comment

0 Comments