Jabalpur News: क्रेन से हर माह उठाए जाते हैं 300 से अधिक वाहन, नहीं सुधर रहे वाहन चालक

 


सड़कों में बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क करते हुए यातायात बाधित करने वालों पर यातायात और नगर निगम लगातार क्रेन से कार्रवाई कर रही है। इसमें लगभग रोज ही 10 से अधिक वाहन जब्त किए जाते है। लेकिन इसके बाद भी वाहन चालक उचित पार्किंग में वाहन नहीं खड़े कर रहे है।

इन स्थानों में सबसे ज्यादा होती है कार्रवाई: शहर में ऐसे स्थान है, जहां भीड़ रहती है इसके बाद भी कार चालक अपने वाहन बीच सड़क में ही पार्क करके चलते जाते है। जिससे दूसरे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसमें सिविक सेंटर, गंजीपुरा, सुपर मार्केट, तुलाराम चौक, करमचंद चौक, सदर, गोरखपुर बाजार ऐसे है, जहां क्रेन की कार्रवाई रोज ही होती है, हर स्थान से दो से तीन वाहनों को यातायात पुलिस और नगर निगम जब्त करती है।

कार में बैठे रहते है चालक: पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए अब यह स्थिति हो गई है कि वाहन तो गलत पार्क करते है, लेकिन वाहन में चालक बैठा रहता है, जिससे यदि क्रेन आती है, तो चालक दूसरे स्थान में कार को ले जाता है। वहीं यदि राहगीरों को परेशानी होती है, तो चालक वाहन को उचित स्थान पर नहीं पार्क करता।

Post a Comment

0 Comments