बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक ने ब्रेक लगाया और पलट गई बस


 

गांधीग्राम बुढागर से 35 मजदूरों को लेकर रेलवे के कछपुरा मालगोदाम जा रही बस एमपी 20 पीए 0807 रविवार सुबह साढ़े 9 बजे खजरी खिरिया बायपास में पलट गई। हादसे के कारण बस में सवार 19 मजदूर घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। हादसे की वजह बस के सामने अचानक पहुँची मोटरसाइकिल बताई जा रही है, जिस पर सवार युवक को बचाने के चक्कर मे चालक ने बस का इमरजेंसी ब्रेक दबा दिया था। ब्रेक लगते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार मजदूरों की चीख पुकार सुनकर राह चलते लोग उनकी मदद के लिए दौड़ पड़े। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडेय समेत अन्य पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुँचे और घायलों को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा। विक्टोरिया में कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। विदित हो कि शुक्रवार रात तिलवारा क्षेत्र में हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। 48 घंटे के भीतर दूसरा सड़क हादसा सामने आया।

वाहनों की लगी कतार, क्रेन की सहायता ली: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस हादसे के बाद खजरी खिरिया बायपास में करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। सड़क पर पलटी बस को हटाने के लिए पुलिस ने क्रेन की सहायता ली। बस हटने तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। जिन्हें सड़क की दूसरी पटरी से एक-एक कर निकाला गया। दुर्घटनाग्रस्त बस हटाए जाने के बाद आवागमन बहाल हो पाया।

Post a Comment

0 Comments